Homeछत्तीसगढ़पदभार ग्रहण करने के पूर्व श्रीवास्तव अटल चौक पहुंचे, श्रद्धा–सुमन अर्पित किया

पदभार ग्रहण करने के पूर्व श्रीवास्तव अटल चौक पहुंचे, श्रद्धा–सुमन अर्पित किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव आज बीटीआई ग्राउंड में पदभार ग्रहण करने के पूर्व अवंती विहार स्थित अटल चौक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा–सुमन अर्पित किया,उक्त जानकारी देते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव आज अटल चौक पहुंचकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य श्री बाजपाई की देन है एवं आज भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपाई की विचारधारा पर चलकर केंद्र में तीसरी बार एवं राज्य में चौथी बार सरकार बनाई है।

अटल चौक पर श्री संजय श्रीवास्तव का स्वागत व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी, महामंत्री किशोर नायक,उपाध्यक्ष सुब्रत घोष, संतोष श्रीवास्तव,अभिषेक गुप्ता, सुजीत परिहार, विकास मिश्रा,जयराम कुकरेजा, अखिल चटर्जी, इंद्रपाल सिंह तोमर, राधेश्याम शर्मा, मोनू आहूजा,राजू रोहित राघव, अशोक गुप्ता, संजय नागर, अक्षत शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!