रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी,संरक्षक कमलेश तिवारी,उपाध्यक्ष किशोर नायक व सुब्रत घोष ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मउत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें प्रातः भगवान का अभिषेक व श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी तत्पश्चात 1 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,विधायक सुनील सोनी , पुरंदर मिश्रा,मोतीलाल साहू,नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे,सभापति सूर्यकांत राठौर सहित मंडल–आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष,नगर निगम के एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष,पार्षद व व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष–पदाधिकारी शामिल होंगे।

श्री राठी ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10 हज़ार हनुमान भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे।
भव्य विशालकाय सर्वधर्म हनुमान मंदिर रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर जहां आयोजन होना है

श्री राठी ने बताया कि मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी एवं आरती के पश्चात जयपुर से आई टीम के द्वारा भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी। श्री राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन से विशेष सहयोग प्रदान करने की भी मांग की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो क्लिप