बीजेपी कार्यालय में जश्न, विधायक राजेश मूणत समेत कई कार्यकर्ता थिरके

छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगम में सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट लगभग क्लियर हो गए हैं. हैं. छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरमिरी और धमतरी में चुनाव हुए थे. 10 नगर निगमों में 10 पर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो गया है. यानी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई है. आइए जानते हैं नगर निगम की इन 10 जगहों पर कौन कहां से महापौर बना है.
रायपुर में भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ती प्रमोद दुबे के बीच मुकाबला था. यहां बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे बंपर वोटों के साथ जीत दर्ज की है.
दुर्ग नगर निगम में भाजपा की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमला पोषण साहू के बीच मुकाबला था. यहां बीजेपी की अलका बाघमार ने जीत दर्ज की है
राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा के मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच मुकाबला था. यहां बीजेपी के मधुसूदन यादव ने जीत दर्ज की है.
जगदलपुर नगर निगम में भाजपा के संजय पांडेय और कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू के बीच मुकाबला था. यहां बीजेपी के संजय पांडेय ने जीत दर्ज की है.
रायगढ़ में नगर निगम भाजपा के जीवर्धन चौहान और कांग्रेस के जानकी काटजू के बीच मुकाबला था.. यहां बीजेपी के जीवर्धन चौहान ने जीत दर्ज की है.
अंबिकापुर में नगर निगम भाजपा की मंजूषा भगत और कांग्रेस के अजय तिर्की था. यहां से बीजेपी के मंजूषा भगत ने जीत दर्ज की है.
चिरमिरी में नगर निगम भाजपा के राम नरेश राय और कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल था. यहां भाजपा के राम नरेश राय ने जीत दर्ज की है.
कोरबा में नगर निगम भाजपा की संजू देवी राजपूत और कांग्रेस की उषा तिवारी था. यहां बीजेपी की की संजू देवी राजपूत ने जीत दर्ज की है.
बिलासपुर में नगर निगम भाजपा की पूजा विधानी और कांग्रेस के प्रमोद नायक था. यहां बीजेपी की पूजा विधानी ने जीत दर्ज की है.
धमतरी नगर निगम में एकतरफा लड़ाई थी. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था जिस कारण से बीजेपी उम्मीदवार का मुख्य मुकाबला बसपा और अन्य छोटी पार्टी के उम्मीदवारों से थी. यहां बीजपी पार्टी ने जीत दर्ज की है.