Homeचुनावी कलमकौन बनेगा रायपुर का महापौर....? 70 वार्डों में किसके सिर सजेगा जीत...

कौन बनेगा रायपुर का महापौर….? 70 वार्डों में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, चुनाव परिणाम आज

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक नगर निगम, पांच नगर पालिका, पांच नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाये गये हैं।

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक नगर निगम, पांच नगर पालिका, पांच नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाये गये हैं। इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिये लगाये गये हैं। रायपुर नगर निगम के सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके बाद साढ़े नौ बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गिनती होगी। 

रायपुर नगर निगम मतगणना कार्यक्रम

  • सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी शुरू
  • कुल 114 मतगणना टीम लगी,
  • 104 मतगणना टेबल 
  • पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल
  • सुबह साढ़े नौ बजे से ईवीएम मशीन से मतों की होगी गणना
  • रायपुर निगम की मतगणना सेजबहार स्थित केंद्र में, शेष निकायों की गणना वहीं पर
  • रायपुर जिले में कुल 1 नगर निगम
  • रापयुर जिले में 5 नगर पालिका परिषद 
  •  जिले में कुल 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए लगेंगे 238 टेबल
  •  218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिये

रायपुर 70 वार्डों के 1095 मतदान केंद्रों में  मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की संभावना है। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए है। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 मतगणना टेबल लगाये गये हैं। 9 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी। यदि आधे घंटे के भीतर ही पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी हो गई तो ईवीएम से मतगणना आरंभ की जा सकेगी। यह काम पूरा नहीं होने पर भी साढ़े 9 बजे ईवीएम से मतगणना आरंभ कर दी जाएगी।

रायपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम
रायपुर नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका, 5 नगर पंचायतों में भी सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद नगर पालिका के साथ ही कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा नगर पंचायत में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 

 समोदा में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां एक ही राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है। 

आरंग में 17 वार्डों के 25 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 18 मतगणना टीम लगाई गई है इसमें 17 मतगणना टेबल हैं और एक पोस्टल बैलेट की मतगणना का टेबल है। यहां 2 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है।

तिल्दा-नेवरा में 22 वार्डों के 31 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 9 टेबल लगाये गये हैं इसमें एक पोस्टर बैलेट का टेबल शामिल है। यहां 4 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है।

अभनपुर में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 1 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है। 

गोबरा-नवापारा में 21 वार्डों के 26 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 8 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 4 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है। 

मंदिरहसौद में 20 वार्डों के 23 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 10 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 3 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है। 

कुंरा में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 6 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 3 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है।

माना कैंप में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 9 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 2 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है।

खरोरा में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 1 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है। 

चंदखुरी में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं। इसमें पोस्टल बैलेट का एक टेबल शामिल है। यहां 1 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!