Homeक्राइमरायपुर में डकैती:वोटिंग के बीच पॉश इलाके में दिनदहाड़े डकैती,आर्मी ड्रेस पहनकर...

रायपुर में डकैती:वोटिंग के बीच पॉश इलाके में दिनदहाड़े डकैती,आर्मी ड्रेस पहनकर आए थे डकैत, 60 लाख रुपये लेकर फरार

छत्तीसगढ़ के सबसे पॉश इलाकों में से एक अनुपम नगर में दिन दहाड़े डकैती का मामला सामने आया है। चार डकैतों ने यहां एक घर से 60 लाख रुपये की लूट की है। पीड़ित ने बताया कि उसने जमीन बेची थी और जमीन बेचने के पैसे घर में रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाइलाइट्स

  • राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े डकैती
  • आर्मी की ड्रेस पहनकर आए थे बदमाश
  • बंधक बनाकर लूट लिए 60 लाख रुपये
  • घर को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

रायपुर: निगरीय निकाय चुनावों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा मामला सामने आया है। वोटिंग के दौरान खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर में घुसे थे। घर में मौजूद बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर हल्ला किया। अनुपम नगर राजधानी रायपुर के पॉश इलाकों में शामिल है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, डकैत अनुपम नगर में एक गाड़ी से आए थे। डकैतों के कार से उतरते हुए की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि 4 डकैत कार से उतर रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो नए है। डकैती की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक तरफ शहर में वोटिंग हो रही थी दूसरी तरफ डकैती की वारदात का मामला सामने आया है।

मुंह को कपड़े से बांधे

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि डकैत सफेद रंग की कार से उतरे हैं। इनमें से दो डकैतों ने आर्मी की ड्रेस पहन रखी थी जबकि दो लोग सामान्य कपड़े पहने थे। सभी डकैत काले कपड़े से अपना मुंह बांधकर रखे थे। डकैतों ने लाल सलाम के नारे लगाकर घर को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।

किसके घर में हुई लूट

लूट मनोहरण वेणु के घर में हुई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी जमीन बेची थी। जमीन बेचने के 60 लाख रुपये घर में रखे थे। चार डकैत घर में जबरदस्ती घुसे और परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। कान में पिस्टल लगाकर घर में रखा कैश लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। डॉग स्कॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!