Homeकारोबारअवंती विहार में थायरोकेयर पैथोलॉजी शुरु हुआ

अवंती विहार में थायरोकेयर पैथोलॉजी शुरु हुआ

रायपुर।अवंती विहार मुख्य मार्ग अटल चौक के निकट स्थित थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब का भव्य शुभारंभ आज अवंती विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी द्वारा फीता काटकर किया गया लैब के संचालक दीपक एवं सौरभ अग्रवाल ने बताया कि यहां पर सभी प्रकार की पैथोलॉजी की जांच कम दरों पर की जाएगी साथ ही घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध रहेगी।

श्री राठी ने कहा कि इस लैब के शुभारंभ से अवंती विहार एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिको को अपने स्वास्थ्य को लेकर कराए जाने वाले चेकअप की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पाएगी , शुभारंभ में प्रमुख रूप से संघ के महामंत्री किशोरचंद्र नायक उपाध्यक्ष सुब्रत घोष संरक्षक संतोष श्रीवास्तव भाजपा नेता विकास मिश्रा अजय पनीकर राधेश्याम शर्मा बिंदिया अग्रवाल सहित अनेक गाने मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!